Welcome to Srijak Samuh

Non-Governmental Organisation Registered under Societies Registration Act 21 (1860) Registration No.- 637, Date- 07.08.2007

About Srijak Samuh

Srijak Samuh is established on 27.07.2000 for the upliftment of downtrodden society members and persons with disabilities. 

Srijak Samuh is a registered non-governmental organization. It is registered under Societies Registration Act 21 (1860). It is also registered under RPWD Act and The National Trust Act. It is nominated member of Local Level Committee (LLC) of  Deoghar and Sahibganj district by The National Trust, Government of India, New Delhi.

Srijak Samuh is running a special school for Hearing Handicapped and Intellectual disability children since 2000 named UMMID. This special school is sponsored by Ministry of Social Justice & Empowerment, Department of Persons of disabilities, Government of India, New Delhi.

It is also running an Integrated Rehabilitation Centre for Addicts (IRCA) since 2007 named SANJEEVANI. Ministry of Social Justice and Empowerment, Govt. of India, New Delhi is sponsored this IRCA from 2019-20.

UMMId special school

दिव्यांग बच्चों के समस्या को ध्यान में रखकर संस्था द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से मूक-बधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों के लिए एक विशेष विद्यालय का संचालन देवघर (झारखण्ड) में किया जा रहा है। बच्चों को योग्य शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा शिक्षित एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है। विशेष विद्यालय इन बच्चों को शिक्षित-प्रशिक्षित कर समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयासरत है। बच्चों के स्वभाव एवं पढ़ाई में दिनानुदिन प्रगति हो रहा है। बहुत से बच्चे अपना दैनिक कार्य अच्छी तरह से करने लगे है।

विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका बच्चों के घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करने का प्रयास करते हैं जिससे बच्चों में ज्यादा परिवर्तन आ सके। साथ ही साथ समाज के जागरूक व्यक्तियों को भी समझाते हैं कि इन बच्चों को भी अन्य बच्चों के समान ही समझें इनमें छुपी प्रतिभा को उभारने का प्रयास करें। ये समाज के लिए बोझ नहीं हैं केवल इनको समझने की जरुरत है। यदि ससमय इनकी पहचान कर ली जाय तथा योग्य चिकित्सक एवं विशेष विद्यालय से सलाह लिया जाय तो समाधान निकल सकता है।

Jatahi, Near Deoghar College, Deoghar, Jharkhand

उम्मीद - मूक-बधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों का विशेष विद्यालय

SANJEEVANI (IRCA)

नशीले पदार्थ का व्यसन युवा वर्ग के लिए अभिशाप के रुप में उत्पन्न हुआ है। युवा वर्ग नशीले पदार्थ के सेवन के जाल में इस तरह से फँस जाता है कि इससे निकलना असंभव तो नहीं मुश्किल जरूर है। नशीला पदार्थ यसनी को अन्दर से खोखला कर देता है। व्यसनी व्यक्ति समाज के मुख्य धारा से कट जाता है। संस्था इस समस्या को चुनौती के रूप में लिया है। जिसके तहत संस्था द्वारा पन्द्रह शैया का एक एकीकृत पुनर्वास केन्द्र (नशा विमुक्ति केन्द्र ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग से चलाया जा रहा है।

संस्था के कार्यकत्र्ता गाँव-गाँव घुमकर पर्चा बाँटकर लोगों को नशीले पदार्थ के व्यसन से होने वाले समस्याओं के बारे में बताते है तथा इससे निजात पाने के लिए उन्हें जागरूक करते है। अभिभावकों कोे बताते है कि वे अपने बच्चों के दिनचर्या पर ध्यान दें तथा यदि दिनचर्या में किसी प्रकार की तब्दीली दिखाई दे तो समझाने का प्रयास करें। साथ-ही-साथ हमारे संस्था के कार्यकर्ता से सहयोग लें। हमारे कार्यकर्ता आपके सहयोग में सदा तत्पर रहते हैं। हमारा संकल्प भारत के भविष्य को सुरक्षित रखना है। हमारे सामाजिक कार्यकत्र्ताओं का प्रयास है कि ईलाज के पश्चात् वे समाज के मुख्य धारा से जुड़ जायें।

Jatahi, East of Deoghar College, Deoghar, Jharkhand

स्ंजीवनी, व्यसनियों का एकीकृत पुनर्वास केन्द्र (नशा विमुक्ति केन्द्र )

Scroll to Top